
गुरदासपुरः पंजाब में लगातार ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारी जा रही है। हालांकि इस मामले में लगातार पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, जिसके चलते थाना गुरदासपुर की एनआरआई पुलिस ने न्यूजीलैंड वर्क परमिट वीजा देने का झांसा देकर 14.60 की ठगी के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस थाना जांच अधिकारी एएसआई दारा सिंह ने बताया कि एआईजी जगजीत सिंह वालिया ने उन्होंने तालब सिंह पुत्र राज सिंह और मंगा राम शर्मा पुत्र प्रभात राज, निवासी बालापिंडी, थाना बहिरामपुर की शिकायत पर दोषी महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महिला कमल ज्योति, पत्नी लेट बलदेव राज, निवासी नज़दीक खोसला मिल, पठानकोट के रूप में हुई है, जबकि दूसरे साथी गुरुजीत सिंह पुत्र कुंदन, निवासी गांव दारापुर, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसे माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। पीड़ित ने शिकायत दी थी कि उन्हें न्यूजीलैंड का वर्क परमिट वीजा देने के नाम पर उनसे 14.60 लाख की ठगी मारी गई। जिसमें दोनों बच्चों के माध्यम से 15 लाख रुपये का न्यूजीलैंड भेजने में हुआ था और दोनों से 7.80 लाख के हिसाब से कुल 15 लाख 60 हजार रुपए खातों में डाले गए थे। हालांकि बाकी की राशि देनी थी, लेकिन इससे पहले ही जो इनके द्वारा वीजा दिए गए थे वे फर्जी निकले। इनमें से एक लाख रुपये इन्होंने वापस कर दिए थे और 14 लाख 60 हजार रुपये ये ठगी मारी गई। जिसके बाद एनआरआई पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा साथी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।