
पंचकूलाः सेक्टर 20 पंजाब बॉर्डर के नजदीक स्नेचर को गिरफ्तार करने के दौरान बीते दिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने क्रास फायरिंग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पुलिस की क्रास फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली लगी। इस मामले आज गिरफ्तार किए गए आरोपी को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को अंबाला जेल में न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है।
क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर कई स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं और आरोपी का एक गैंग है जो स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और बाइक बरामद की गई थी।