
जमीन से लेकर मकान बनाने का पूर्ण खर्च किया वहन
उपायुक्त जतिन लाल ने मकान परिवार को सौंपा, ट्रस्ट के प्रयासों को सराहा
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा गांव के एक परिवार को गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ने जमीन लेकर मकान बनाने का कार्य करीब 8 लाख रुपए से पूरा किया है । वीरवार को इस नवनिर्मित मकान को परिवार को समर्पित कर दिया गया है। जिलाधीश ऊना जतिन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने रिबन काटा और हवन यज्ञ में भाग लेकर परिवार को नए मकान मिलने की बधाई दी। पंडोगा निवासी सुशील व इंदु के सिर पर कोई अदद छत न होने के चलते तीन बच्चों के साथ रहना मुश्किल हो रहा था, जिस जमीन पर मकान अस्थाई रूप से बनाकर सुशील रह रहे थे ,वहां जमीन विवादित थी और झगड़ा चल रहा था, ऐसे में अपनी फरियाद लेकर सुशील व इंदु गत वर्ष जिला प्रशासन के पास पहुंचे। वहीं उन्हें गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के बारे में पता चला। उन्होंने अपनी फरियाद व समस्या गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट को बताई जिसके बाद ट्रस्ट ने पाया कि यह परिवार मदद के लिए हकदार है और परिवार की कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली।

ऐसे में ट्रस्ट ने इस परिवार के मकान निर्माण का कार्य शुरू करवाया लेकिन जमीन विवादित होने के चलते उसे स्थान पर मकान बनाने से रोक दिया गया, जिसके बाद परिवार पर और भी मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। क्योंकि जो छत थी उसे भी तोड़ दिया गया था, ऐसे में एक छोटे से कमरे में पांच लोगों का परिवार रहा और ट्रस्ट ने पंडोगा के उप प्रधान गुरपाल की मदद से एक जमीन परिवार के लिए लेकर दी और उस पर दो कमरे एक रसोई व शौचालय का निर्माण करवाया। जिस पर करीब आठ लाख रुपए खर्च हुए और इस मकान को विधिवत रूप से वीरवार को परिवार को समर्पित कर दिया गया ।जिलाधीश ऊना जतिनलाल इस मौके पर उपस्थित हुए। उन्होंने रिबन काटा और मकान की चाबियां सुशील व इंदु को दी, हवन यज्ञ में भाग लिया जिलाधीश ऊना ने परिवार की व्यथा को भी सुना और गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा किए गए सेवा के कार्यों को सारहा। इस अवसर पर उप प्रधान गुरपाल ने कहा कि इस परिवार के लिए वरदान के रूप में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट आया है, जिसमें छतमुहैया करवाई है और यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया गया है । वही सुशील व इंदु ने कहा कि हमें यकीन ही नहीं था कि कोई हमारी इस प्रकार से मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि यह सपना साकार होने जैसा है ,अब हमारे पास छत है। इंदू ने कहा कि हमारे परिवारों के अलावा इस जीवन में हमें परिवार से भी बढ़कर मदद करने वाला गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट हुआ है जिसने इज्जत के साथ रहने का हक छत के रूप में हमें दिया है । वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से बीपीएल कार्ड बनाने का आग्रह भी किया । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी जेतिक, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री राजीव भनोट व सदस्य विशाल सयाल ने कहा कि ट्रस्ट साढ़े 5 वर्षों से अस्पताल में लंगर लगाने का कार्य कर रहा है, इसके अलावा अनेक सामाजिक कार्यों में भी ट्रस्ट अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है । उन्होंने कहा कि 6 मकान बनाकर जिला ऊना में जरूरतमंदों को समर्पित किया जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि यह छठा मकान है पंडोगा में जो बना करके दिया गया है ।उन्होंने कहा कि यह सारी सेवा लोगों के सहयोग से की गई है और लोगों का विश्वास सहयोग इसी प्रकार ट्रस्ट के साथ बना रहे और ट्रस्ट जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी लाने का काम करता रहे यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के चैयरमैन महंत मंगलनंद महाराज जी का पूर्ण आशीर्वाद सेवा के कार्यों में है, जिसके चलते सेवा के काम लगातार आगे बढ़ रहे हैं, ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिलाधीश ऊना का भी आभार व्यक्त किया।
12 New Post Views