
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक्सयूवी कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिला भी शामिल है। पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के पास की है।
Head-on collision between car and truck, 5 dead, watch video#viralvideo #Mannat #HighWay #Accidente #car #drive #safety #national pic.twitter.com/0yf3CWQ35N
— Encounter India (@Encounter_India) March 6, 2025
हादसा इतना भयानक था कि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं हादसे के बाद सड़क पर लंबी जाम की स्थिति देखने को मिली है। कार के टायर फटने के कारण घटना हुई है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची गई और मामले की जांच में जुट गई। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।