
लुधियानाः पंजाब में विवाह-पार्टियों व सोशल मीडिया पर हथियारों की प्रमोट को लेकर पूर्ण पाबंदी लगी हुई है, लेकिन उसके बावजूद सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रमोट होने की घटनाएं सामने आ रही है। अगर हम जिले में युवाओं की बात करें तो यहां के युवाओं में हथियारों का रूझान काफी देखने को मिल रहा है। हथियार रखना स्टेटस सिंबल बन गया है। इसी बीच साउथ सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कार में बैठे युवकों ने दिनदहाड़े हवाई फायरिंग किए।
इतना ही नहीं, उन्होंने उसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर युवकों ने डाल दिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया। हैरानी की बात यह है कि सरेआम युवकों द्वारा हवाई फायरिंग के बाद भी पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा हैकि युवक अभी भी लाइसेंसी हथियारों के साथ शहर में घूम रहे हैं। घटना साउथ रोड की बताई जा रही है। फायरिंग का वीडियो बनाकर युवकों ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी डाला है, हालांकि यह वीडियो अब डिलीट हो चुका है, क्योंकि स्टेटस की फोटो 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाती है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। कैमरे के आगे कोई पुलिस कर्मी बयान नहीं दे रहा।