
जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशामुक्त करने के लिए चलाई गई ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, डीसी हिमांशु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने नशे को लेकर मीटिंग की। डीसी दफ्तर में अमन अरोड़ा ने कहा कि इस मुहिम के तहत नशे को पंजाब में जड़ से खत्म करने का ऐलान किया है। इस दौरान पिछले 5 दिनों में कई तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, कई तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और कई तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले को लेकर मीटिंग में जालंधर को नशा मुक्त का प्रण लिया गया। इस दौरान तस्करों को चेतावनी दी कि या तो वह नशा छोड़ दें या फिर पंजाब को छोड़ दें। वहीं इस मुहिम के तहत कई नशेड़ियों को नशा छुड़ाने के लिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है और वहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। इस मुहिम में एनजीओ को भी साथ देने की अमन अरोड़ा ने अपील की। इस मीटिंग में कई सुझाव उन्हें मिले, जिसके चलते आने वाले दिनों में जालंधर में नशे को जड़ के खत्म किए जाने का असर देखने को मिलेगा। वहीं तस्करी के पैसों से इमारत बनाने वालों को अमन अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि अब आने वाले दिनों में उनकी इमारतों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं तस्करों के घरों को गिराने के मामले में अमन अरोड़ा ने कहाकि यह सारा प्रोसेस लीगल तरीके से किया जा रहा है। गिराई जा रही इमारतों में एक भी इमारत ऐसी नहीं है जो बिना कानून के दायरे में की गई हो। जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पंजाब में महिलाओं के खाते में पैसे डालने को लेकर अमन अरोड़ा ने कहाकि दिल्ली में पहले भाजपा 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपए डाल दें, वह अपना करें और हमें अपना काम करने दें।