
जालंधर, ENS: सुच्ची पिंड के पास टैंकर से गैस लीक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के बाहर टैंकर से गैस लीक हुई है। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि 2 गाड़ियों की टक्कर होने के बाद टैंकर से गैस लीक हो गई।वहीं अधिकारियों ने लोगों को बताया कि यह मॉक ड्रील है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि मेन रोड़ पर बड़ी घटना से बचने के लिए यह मॉक ड्रील की गई।
जिसमें मौके पर स्थिति को काबू करने के लिए कर्मियों को बताया गया। दरअसल, पंप के बाहर एक टैंकर से गैस लीक के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल, मौके पर स्थिति पर काबू पाने पहुंचे कर्मियों गैस से दम घुटने के कारण सड़क पर गिरते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसको लेकर लोगों को लगा कि सच में गैस लीक हो रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा गैस लीक के दौरान मौके पर ही दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई हुई थी। जिसके बाद दमकल विभाग द्वारा गैस पर नियंत्रण पाया गया।