
अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जंडियाला गुरु में लगातार बेखौफ हमलावारों द्वारा गोलियां चलाने की खबरें सामने आ रही है। वहीं देर रात एक युवक अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था और रास्ते में किसी ने पीछे से किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान मनप्रीत के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ किसी काम से गया था और पता चला कि पीछे से किसी ने उसे गोली मार दी।
परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस स्टेशन जंडियाला गुरु के डीएसपी रविंदर पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि मनप्रीत नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में उसका गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। डीएसपी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।