
गुरदासपुरः जिले की मशहूर बेकरी Belgium Coco के केक में कॉकरोच निकलने के गंभीर आरोप लगे है। व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीते दिन Belgium Coco Bakery की शॉप पर गया हुआ था। इस दौरान व्यक्ति ने केक की वीडियो दिखाते हुए कहा कि अभी उसने केक काटा तो देखा उसमें कॉकरोच था। व्यक्ति का आरोप है कि केक में जिंदा कॉकरोच निकला। जिसके बाद वह दुकान के केक का बिल मांग रहा है।
व्यक्ति ने कहा कि जब उसने बेकरी के कर्मी से केक में से कॉकरोच निकलने की बात की तो कर्मी ने पहले मानने से इंकार कर दिया और उसके बाद कहने लगा कि मरा हुआ कॉकरोच होगा। लेकिन जब उसने दिखाया कि केक में जिंदा कॉकरोच है। इस दौरान कर्मी कहने लगे कि पैकिंग में कॉकरोच चला गया होगा। इस दौरान फिर कहने लगे कि जहां चॉकलेट बनती है वहां कॉकरोच निकलते ही है।
इस दौरान बिल देने से मना करने लगा। जबकि कर्मी यह कहता हुआ दिखाई दिया कि वह बिल उसने दे दिया है, लेकिन पीड़ित ने कहा कि उसने बिल दुकान के कर्मी को वापिस कर दिया था। लेकिन अब वह बिल की कॉपी मांग रहा है, लेकिन बिल की कॉपी देने से कर्मी ने मना कर दिया और पीड़ित के पैसे काउंटर पर रख दिए। पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है।