
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार वीरवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली है। इसका पॉजिटिव असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा मजबूती दिख रही है, जबकि निफ्टी (Nifty) भी मजबूत होकर 22450 के पार निकल गया है।
आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी, आटो, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 358 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 74,088 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी करीब 114 अंक बढ़कर 22,451 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, RELIANCE, ZOMATO, ASIANPAINT, TATASTEEL शामिल हैं।
जबकि टॉप लूजर्स में M&M, NESTLEIND, ULTRACEMCO, POWERGRID, SUNPHARMA में शामिल हैं।इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे। Dow Jones Industrial Average में 486 अंकों की तेजी रही और यह 43,006.59 के लेवल पर बंद हुआ। NASDAQ Composite में 268 अंकों की बढ़त रही और यह 18,552.73 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 64 अंक बढ़कर 5,842.63 के लेवल पर बंद हुआ है।