
जालंधर, ENS: बिजली विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर के साथ फ्रॉड होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू गुरमीत नगर में स्थित अमरजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक फर्जी अमरजीत सिंह ने उसके घर के फर्जी दस्तावेज तैयार करके घर को किसी ओर को बेच दिया। दरअसल, इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब खुद मकान मालिक व पूर्व अधिकारी मकान को बेचने लगा। इस दौरान उसे पता चला कि उक्त घर किसी ओर के नाम बेच दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने जांच के बाद फर्जी पूर्व डिप्टी चीफ इंजीनियर बन कर मकान बेचने वाले अमरजीत सिंह पुत्र दलीपा सिंह निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी लुधियाना के बयानों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने नवदीप सिहं पुत्र अमरजीत निवासी बस्ती जोधेवाल लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसने फर्जी अमरजीत बनकर दस्तावेज तैयार करके घर बेच दिया। पुलिस को दी शिकायत में अमरजीत कुमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ने बताया कि वह 2009 में विभाग से रिटायर्ड हो गए थे। 1996 से वह न्यू गुरमीत नगर स्थित अपने घर का मालिक है और सारे दस्तावेज उनके नाम पर है।
नौकरी दौरान वह अलग अलग शहरों में पोस्टिंग के चलते रहते थे जिसके चलते जालंधर स्थित घर की देख रेख कम होती थी। सेवामुक्त होने के बाद वह कभी कभी विदेश रहते अपने बेटे पास चले जाते थे लेकिन काफी सालों से लुधियाना शिफ्ट हो गए थे। आरोप है कि बुजुर्ग होने के कारण वह जालंधर के मकान का रख रखाव नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अपना न्यू गुरमीत नगर स्थित मकान बेचने के लिए जानकार से बात की तो वह तहसील में दस्तावेज चैक करवाने लगा।
वहां जाकर पता लगा कि उक्त मकान अमरजीत कुमार की जगह किसी और के नाम पर हो चुका है। उन्होंने पता किया तो यह बात सामने आई कि किसी फर्जी अमरजीत सिंह ने नवदीप सिहं पुत्र अमरजीत निवासी बस्ती जोधेवाल लुधियाना (फर्जी नाम) को खुद का बेटा बना पहले रजिस्ट्री उसके नाम करवाई और बाद में आगे किसी को बेच दिया। पुलिस ने लंबी जांच के बाद फर्जी अमरजीत सिंह और उसके बेटे नवदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।