
जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने लग गए। वहीं ताजा मामला शहीद भगत सिंह कालोनी से सामने आया है, जहां बाबा बालक नाथ मंदिर में घुसकर चोरों ने इन्वर्टर की बैटरी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे थे और वहीं से ही फरार हो गए।
सीसीटीवी के अनुसार एक्टिवा पर आए 2 चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे है। घटना की शिकायत थाना-1 पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य सेवादार हरीश चोपड़ा ने बताया कि चोर बड़े आराम से मंदिर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से अपील की गई।