
लुधियाना: शहर के शिमलापुरी इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। इलाका वासियों के मुताबिक सोनू की मौत नशे से हुई है। लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोनू कुछ दिनों पहले ही शिमलापुरी इलाके मे अपनी बेटी के साथ किराए पर रहने आया था। वह शराब के ठेकेदारों के पास काम करता था। सोनू मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि शिमलापुरी इलाके में बिकने वाले नशे से लोग परेशान है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना शिमलापुरी के प्रभारी गगनदीप ने बताया कि मृतक के शव के पोस्टमाटम के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा। फ़िलहाल पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया है।