
मोहालीः गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मुल्लापुर में पुलिस और गैगस्टरों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान नवजोत सिंह निवसाी गांव पड़ोल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है।
मिली जानकारी के अनुसार भाग रहे आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरोपी की टांग में गोली लगी और घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लक्की पटियाल का सदस्य है। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया जा रहा है।