
अमृतसरः जिले की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में विवाद होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड और छात्र में विवाद हो गया। जिसके बाद मौके पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने यूनिवर्सिटी के दोनों गेटों पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र जसकरण सिंह व यूनियन नेता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की ओर जा रहे एक छात्र की सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहस हो गई। इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा छात्र की दास्तार उतार दी गई।
घटना के बाद में सभी सिक्योरिटी गार्ड एकत्रित हो गए और दूसरी ओर सभी छात्र भी इकट्ठा हो गए। छात्र की पगड़ी उतरने के विरोध में छात्र यूनियन के आवाहन पर आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों ने मांग की है कि उक्त सिक्योरिटी गार्ड को बर्खास्त किया जाए, अन्यथा जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।