
नरवानाः जिले के झील गांव में दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है जिसमें अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, कैथल जिले के खनोदा गांव निवासी बंटी अपने चचेरे भाई के साथ अपने ससुराल झील गांव आया था। देर रात जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी झील गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को जल्द काबू करने का दावा किया है।