
मोगाः डीसी कांप्लेक्स में किसानों और पुलिस में धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार किसान अपनी मांगों को लेकर डीसी दफ्तर के बाहर पहुंचे थे। जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया और माहौल गरमा गया। जिसके बाद पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए। नोबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
इस संबंधी किसान गुरदेव सिंह ने बताया कि 14 फरवीर को डीसी मोगा और एसएसपी मोगा को एक मांगपत्र सौंपा था। जिसमेे जिले से संबंधी कई मांगें रखी गई थी। मांगों में किसानों पर नाजायज तौर पर किए पर्चे रद्द करवाने, मुआवजे सहित कई मांगे थी। उन्होंने अपने प्रदर्शन संबंधी प्रशासन को 5 मार्च का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें आज प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि डीसी दफ्तर में उनका 2 दिन का धरना प्रदर्शन रहेगा। जो बिल्कुल शांतमई ढंग के साथ दिया जाएगा।