
Special ADGP Shashi Prabha सहित भारी फोर्स तैनात
अमृतसरः पंजाब ने पुलिस द्वारा युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत नशे को पंजाब से जड़ से खत्म करने के फैसला लिया गया है। वहीं 88 फुट रोड मुस्तफा बाद इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई। दरअसल, एडीजीपी रेलवे शशि प्रभा देवीदीऔर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में घरों की तालाशी ली जा रही है, जिसमें पूरे इलाके में सर्च की गई।
इस दौरान एडीजीपी शशि प्रभा देवीदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस की टीमें रोजाना ही इलाकों में सर्च कर रही हैं। जिस दिन कोई स्पेशल ड्यूटी लगती है, उस दिन स्पेशल तरीके से इलाके में बड़ी फोर्स लगाकर सर्च की जाती है। नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर पुलिस की टीमें रोजाना ही विभिन्न स्थानों पर जाकर रेड कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्रों की क्षमता भी बढ़ाई गई है, ताकि जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, वे वहां जाकर नशा छोड़ सकें। वहीं उन्होंने नशा बेचने वालों से अपील की है कि वे नशा का कारोबार छोड़ दे। नशा बेचकर जहां वह पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं, वहीं वह अपने बच्चों का भविष्य भी खराब कर रहे हैं। पुलिस ने संदेश दिया है कि या तो वे सुधर जाएं या फिर पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।