
मोगाः खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भूख हड़ताल पर बैठे 100 दिन पूरे हो गए। जिसके बाद बुधवार को करीब 100 किसान डिप्टी कमिश्नर मोगा के दफ्तर के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिला प्रधान किसान यूनियन सिद्धपुर गुरचरण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को भूख हड़ताल पर बैठे 100 दिन पूरे हो चुके है, केंद्र सरकार बार-बार मीटिंग कर रही है, लेकिन कोई सही फैसला नहीं ले रही।
उन्होंने कहा कि आज किसान चंडीगढ़ धरने ले लिए जा रहे थे उन्हें रास्ते में रोक कर पुलिस ने थाने में बंद कर दिया है। सरकार सब कुछ कर सकती है लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में डिप्टी कमिश्नर के दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।