
जालंधर, ENS: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज पुलिस ने किशनपुरा इलाके के अधीन आते धानकियां मोहल्ले में तस्कर धर्मेंद्र धानकिया के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर उस समय नया मोड़ आ गया, जब मामले को लेकर एडीसीपी तेजबीर सिंह से बात की गई। हालांकि कार्रवाई को लेकर पहले मीडिया से बात करते हुए एडीसीपी ने कहाकि तस्कर के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के 7 मामले दर्ज है और वह भगोड़ा करार है।
वहीं अब एडीसीपी का कहना है कि अवैध कब्जे वाली यह प्रॉपर्टी है और नगर निगम के द्वारा प्रॉपर्टी की जांच की गई, जिसके बाद नगर निगम की ओर से उन्हें कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी किया गया था। इसी के तहत से यह कार्रवाई की गई। जब उनसे पूछा गया कि एसी के आदेश है कि निजी प्रॉपर्टी को गिराया नहीं जा सकता है। एडीसीपी ने कहा कि नक्शा नहीं पास होने को लेकर आज नगर निगम की टीम के साथ घर पर यह कार्रवाई की गई।
वहीं मकान मालिक को कार्रवाई से पहले नोटिस दिए जाने को लेकर पूछा गया तो तेजबीर सिंह ने कहा कि इस बारे में नगर निगम कमिश्नर को पता होगा, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। धर्मेंद्र पर एक पुलिस कर्मी पर हाथ उठाने का मामला दर्ज है, लेकिन इस मामले में भी कार्रवाई किए जाने को लेकर एडीसीपी बचाव करते हुए नजर आए है, उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही असल खुलासें हो सकेंगे।