
पंचकूलाः शिमला हाईवे पर टोल प्लाजा चंडी मंदिर के पास एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक जब चंडी मंदिर टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी में धुआं निकलने लगा। जब वह बाहर निकलता तो आग भड़क गई और पूरी गाड़ी को अपनी चपेटा में ले लिया।
Toll plaza पर कार को लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, देखें वीडियो#tollplaza #caraccident #fire #Twitter #driver #safe pic.twitter.com/SLzIsUEr3W
— Encounter India (@Encounter_India) March 5, 2025
कार चालक ने बताया कि वह पंचकूला से कालका की तरफ जा रहा थी तभी टोल प्लाजा के पास गाड़ी में आग लग गई। देखते-देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। मौका रहते उसने गाड़ी से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।