
तीसरे दिन भी लोगों के काम होंगे प्रभावित
जालंधर, ENS: विजीलेंस द्वारा तहसीलदार के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर अधिकारियों में रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते तहसीलदारों ने शुक्रवार तक काम बंद करने का ऐलान किया है। हालांकि बीते दिन सीएम मान ने एक्शन लेते हुए शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर लौटने के सख्त निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद कुछ तहसीलो में तहसीलदार काम पर लौट आए थे। लेकिन अन्य 14 तहसीलदारों पर कार्रवाई करते हुए मान सरकार ने सस्पेंड कर दिया था।
दूसरी ओर अगर तहसीलों में लोगों के कामकाज को लेकर देखा जाए तो आज तहसलीदारों की हड़ताल को लेकर तीसरे दिन क्लर्कल स्टाफ भी सामूहिक छुट्टी पर चला गया है। बताया जा रहा है कि तहसीलदारों की सस्पेंशन को लेकर क्लर्कल स्टाफ ने नाराजगी जताई है। वहीं तहसीलदारों की बात करें तो वह जालंधर की तहसील में सुबह पहुंचकर अपनी हाजिर लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्लर्कल स्टाफ हड़ताल पर चल रहा है तो वह अपनी सीट पर बैठकर क्या करेंगे। ऐसे में तीसरे दिन भी लोगों की रजिस्ट्रीयों के काम प्रभावित होंगी।