
लुधियानाः मोहल्ला सतगुरु नगर में लोगों ने सरेआम नशा बिकने के आरोप लगाए है। जिसके बाद मोहल्ला वासियो ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि एक साल से पुलिस और प्रशासन को कई शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
कुछ दिन पहले मोहल्ले में कुछ लोगों को नशा बेचने से रोका तो 14 से 15 लोगों ने हमला कर दिया। जिससे मोहल्ले में रहते एक व्यक्ति की अंगुली टूट गई और उससे मारपीट की गई। लोगों ने पुलिस पर तस्करों के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। इस मौके इलाके के लोगों ने सीसीटीवी वीडियो भी दिखाए। जिसमें कुछ युवा खुलेआम चिट्टा बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक वीडियो में युवा खुलेआम चिट्टा पीते हुए नजर आ रहे हैं।