
लुधियाना: शहर के एक इलाके से हैवानियत की घटना सामने आई है। जहा पड़ोसी द्वारा 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। यह घटना थाना मोती नगर के अधीन पड़ती फौजी कॉलोनी में घटी है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के मां-बाप काम पर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने शराब के नशे में धुत होकर बच्ची के कमरे में घुस गया और उससे जबरदस्ती करने लगा। लेकिन बच्ची के चिलाने पर दूसरे पडोसी इकट्ठा हो गए। जिसे देख उक्त युवक भागने लगा, तो लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना मोती नगर की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर युवक को पकड़ लिया।