
जीरकपुरः लोहगढ़ एरिया में सिग्मा सिटी चौक के नजदीक शान नामक होटल में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कमरा लेने आए आधा दर्जन युवकों द्वारा होटल में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान होटल के बाहर शीशों पर भी पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि सभी हमलवार नशे की हालत में थे। इस दौरान उन्होंने एक राहगीर के साथ मारपीट भी की। होटल संचालक ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। वहीं शिकायत पर पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में होटल के रिसेप्शन बॉय अमित ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी पर था।
Punjab News: Shaan Hotel में युवकों ने की तोड़फोड़, 2 कर्मियों को पीटा, देखें वीडियोhttps://t.co/Ri0FHxNSEx#Sikandar #War2 #TamannaahBhatia pic.twitter.com/NRo3wHZJMz
— Encounter India (@Encounter_India) March 4, 2025
सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह जब रिसेप्शन पर बैठा हुआ था तो पांच युवक पहली मंजिल पर स्थित रिसेप्शन पर आए और रूम मांगने लगे तो मैंने एक रूम का किराया 800 रूपये बताया। जिसके बाद वह आगे से बोलने लगे कि हम केवल 300 रूपये देंगे। इस बात को लेकर सभी युवक उस पर हंगामा करने लगे और देखते ही देखते उन्होंने उस पर हमला कर दिया। एक युवक जिसने हैलमेट डाला हुआ था उसके पेट में कई वार किए। जिसके बाद अन्य युवकों ने उस पर थप्पड़ मारे व रिसेप्शन पर पड़ा सामान तोडना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह जब उसने शोर मचाया तो साथ वाले कमरे से उसका साथी बाहर आ गया। लेकिन हमलावारों ने उस पर भी हमला कर दिया और गालियां व धमकिया देते हुए नीचे चले गए। जिसके बाद हमलवारों ने नीचे जाकर पथराव शुरू कर दिया और होटल के शीशे तोड़ दिए।
जिस समय नशेड़ी युवकों द्वारा होटल पर पथराव किया जा रहा था तो उन्होंने एक राहगीर के साथ भी मारपीट की। राहगीर शिवा निवासी सिग्मा सिटी एक्सटेंशन लोहगढ़ ने बताया की वह अपने भाई को डियूटी जाने के लिए बस स्टैंड छोड़ कर वापिस आ रहा था तो लोहगढ़ में जिम का पता करने के लिए रुका और अपना मोटरसाइकल होटल शान के नीचे खड़ा कर दिया। जब वह थोड़ी देर बाद वापिस आया तो कुछ युवक जो नशे की हालत में थे वह होटल की बिल्डिंग पर पथराव कर रहे थे।
राहगीर शिवा ने हेलमेट डालें एक हमलावर से कहा कि मुझे अपना मोटर साइकल उठाना है तुम लड़ते रहो मुझे कोई फर्क नही इतने में हेलमेट डालें युवक ने उसपर डंडे से हमला कर दिया। उसके बाद अन्य युवक भी उसपर टूट पड़े। उसकी बाजु व मुंह पर काफी चोटे आई। जब उसने शोर मचाना और वहां लोग इकठा होने लगे तो सभी हमलवार अपनी अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। सारा मामला सीसीटीवी में कैद है। थाना जीरकपुर के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी में हमलावर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।