
फिरोजपुरः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा मुहिम शुरू की गई है। वहीं इस मुहिम को लेकर आज गुरु हर सहाय में पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा विधायक फौज सिंह सरारी की अगुवाई में बीडीपीओ दफ्तर में सरपंचों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में अलग-अलग गांव से सरपंच मौजूद रहे। जहां विधायक फौजा सिंह सरारी ने नशे को जड़ से खत्म करने का सरपंचो से प्रण लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीएम भगवंत मान ने नशे को खत्म करने की मुहिम शुरू की है, ऐसे ही हम सभी को मिलकर उनका साथ देना चाहिए। गांव में अगर किसी भी सरपंच को नशे बेचने वाले तस्करों की सूचना मिलती है तो वह सीधा उनके साथ संपर्क करें। उसके बाद वह खुद इस मामले को लेकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। इसी मीटिंग में गांव के कुछ सरपंचों ने कुछ सुझाव विधायक के समक्ष रखे। वहीं नशे को जड़ से खत्म करने को लेकर सरपंचों ने विधायक को आश्वासन दिलाया।
इस दौरान बीडीपीओ प्रताप सिंह ने कहा कि अगर नशे का खत्म ना हुआ तो हमारे युवाओं का आने वाला समय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ऐसे में सभी को मिलकर इस मुहिम में शामिल होना चाहिए ताकि नशे का खात्मा किया जाए। मीटिंग में थाना प्रभारी जगदीप सिंह ने कहा कि नशे की सूचना को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक फौजा सरारी ने नशे के साथ-साथ गांव के सरपंचों को आ रही मुश्किलें का निपटारा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सरपंच को अगर कोई समस्या आती है तो वह उन्हें बताए और उसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा।