
लुधियानाः पंजाब सरकार के बाद अब रेलवे विभाग एक्शन मोड में आ गया। इसी के चलते विभाग की टीम द्वारा लाडोवाल टोल प्लाजा के पास अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से बीते दिन लोगों को घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद आज उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए घरों पर पीला पंजा चला दिया। बताया जा रहा हैकि रेलवे की जगह पर लोगों ने अवैध कब्जे करके झुग्गियां बनाई हुई थी।
मामले की जानकारी देते हुए रेलवे विभाग के अधिकारी आकाशदीप ने कहा कि लोगों द्वारा रेलवे की जगह पर अवैध कब्जा काफी समय से किया हुआ था। उन्होंने कहा कि काफी सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था, जिस पर आज इन सभी घरों को धवस्त कर दिया गया। हालांकि इनको कहीं भी जगह नहीं दी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लोगों ने कार्रवाई के दौरान विरोध किया था। इस दौरान जेसीबी को नुकसान पहुंचाते हुए शीशा तोड़ा गया, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मदद से कार्रवाई लगातार की जा रही है।
वहीं लोगों ने कहा कि वह 20 से अधिक सालों से घरों में रह रहे है। उनके घरों पर मीटर भी लगे हुए है और उनके राशन कार्ड भी बने हुए है, लेकिन आज प्रशासन ने बिना नोटिस जारी किए उनके घरों को तोड़ दिया। ऐसे में वह बच्चों को लेकर बिना छत के कहां जाएंगे। दूसरी ओर रवि ने कहा कि 2 साल पहले भी उनकी झुग्गियों को गिराने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने उस समय विरोध करते हुए काम को रूकवा लिया था।
लोगों ने आरोप लगाए कि अमरजीत नामक अफसर पता नहीं उनके खिलाफ रंजिश रखता है और कार्रवाई करने की काफी समय से कोशिश करता आ रहा है। व्यक्ति ने कहा कि उन्हें मकान गिराने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। लोगों ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से सामान निकालकर दूसरी ओर ले जाने के लिए एक दिन का समय मांगा था, लेकिन वह भी नहीं दिया गया।