
नई दिल्ली: देश के करोड़ों लोगों का जीवन ‘सुरक्षित’ करने वाली LIC को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते इस समय LIC को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मार्किट की गिरावट ने LIC का पोर्टफोलियो बुरी तरह प्रभावित किया है। इस साल के पहले 2 महीनों में ही LIC को 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मात्र दो महीनों में हुए इस नुकसान से एलआईसी का पोटफोलिया जो दिसंबर 2024 में 14.9 लाख करोड़ रुपए था वो फरवरी महीने के आखिरी दिन घटकर 13.4 लाख करोड़ रुपए रह गया। शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो ये हाल के दिनों में एलआईसी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है।
ACE इक्विटी के डाटा के अनुसार आईटीसी ने LIC को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है. जिसमें LIC की दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। 2 महीनों में आईटीसी के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से एलआईसी पोर्टफोलिया को लगभग 17,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। टेक दिग्गज टीसीएस और इंफोसिस, जिनमें एलआईसी की हिस्सेदारी क्रमशः 4.75 फीसदी और 10.58 फीसरी है, में भी गिरावट आई है, जिससे पोर्टफोलियो से क्रमशः 10,509 करोड़ रुपए और 7,640 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है।
बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक की बात करें तो SBI (9.13 फीसदी हिस्सेदारी) और ICICI बैंक (7.14 फीसदी हिस्सेदारी) में LIC की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। जिनकी वजह से पोर्टफोलियो को क्रमश: 8,568 करोड़ रुपए और 3,179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज़्यादा प्रभावित शेयरों में से एक रही, जिसमें 30.5 फीसदी की गिरावट आई और एलआईसी को इस स्टॉक से 3,546 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अन्य प्रमुख नुकसान में एलएंडटी, एचसीएल टेक और एमएंडएम, जियो फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू एनर्जी शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर शेयरों में इस साल दोहरे अंकों में नुकसान हुआ है।
LIC ने 310 से ज़्यादा कंपनियों में फैले हुए हैं, जिनमें एलआईसी की कम से भी कम एक फीसदी की हिस्सेदारी है। इस साल कम से कम 35 ऐसे शेयर हैं, जिनमें LIC को कम से कम 1,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वैल्यू के हिसाब से LIC की सबसे बड़ी होल्डिंग्स हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज (1,03,727 करोड़ रुपए), आईटीसी (75,780 करोड़ रुपए), इंफोसिस (67,055 करोड़ रुपए), एचडीएफसी बैंक (62,814 करोड़ रुपए), टीसीएस (59,857 करोड़ रुपए), एसबीआई (55,597 करोड़ रुपए) और एलएंडटी (54,215 करोड़ रुपए) का निवेश है। वहीं दूसरी ओर एलआईसी के पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने एलआईसी को फायदा पहुंचाया है। जिनमें बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई कार्ड्स शामिल हैं।