
फिरोज़पुरः जिले के बॉर्डर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां मोटरसाइकिल और जुगाड़ू रेहड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक चालक ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है।
वह अपने गांव दुल्ले वाले से फिरोज़पुर शहर मजदूरी करने आ रहा था, जब वह पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा, तभी तेज रफ्तार जुगाड़ू रेहड़ी चालक ने लापरवाही के चलते उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।