
जालंधर, ENS: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर चले गए। जहां तहसीलदारों ने शुक्रवार तक काम ना करने का फैसला लिया है। हालांकि तहसीलदारों के इस ऐलान के बाद आज सीएम भगवंत मान ने सख्त एक्शन लिया है। जहां उन्होंने तहसीलदारों को शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का समय दिया है। वहीं उन्होंने सभी जिलों की तहसीलों में काम ना बंद करने के आदेश जारी किए है।
वहीं पंजाब सरकार ने राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राजपत्रित अधिकारियों तहसीलदार के स्थान पर एसडीएम और कानूनगो रजिस्ट्री करेंगे। जारी सूची के अनुसार एसडीएम सहित कानूनगो को कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल व रोपड़ के डीसी हिमांशु जैन ने अधिकारियों को रजिस्ट्रियां करने के अधिकार सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि तहसील में लोगों की राजिस्ट्रियों का काम नहीं रोका जाएगा। जिनकी नीचे दी गई सूची निम्न है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ये अधिकारी सामूहिक छुट्टी लेकर कहते हैं कि हम लोगों का काम रोक देंगे तो हम सारे पंजाब की तहसीलों में नायब तहसीलदारों को, कानूनगों को और अन्यों को भी रजिस्ट्री करने का अधिकार दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हम प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को भी यह अधिकार देंगे, लेकिन ये लोग यह न सोचें कि वे सरकार को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी कोई जायज मांग है तो मैं उसे स्वीकार करूंगा।
सीएम ने कहा कि न मैंने कभी जिंदगी में रिश्वत नहीं ली है, न मुझ पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, और न ही मैं किसी को भ्रष्टाचार करने दूँगा। यदि वे अपनी सामूहिक छुट्टी से वापस नहीं आते, तो उन्हें यह छुट्टी मुबारक। हमारे पास कई नए लोग हैं, हम उन्हें नियुक्त कर लेंगे। ये खुद जानते हैं कि इन्होंने आम जनता को कितना परेशान किया है। अब इनके साथ किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।
अगर वे अपने आपको सही मानते हैं, तो अपनी सामूहिक छुट्टी वापस न लें। हम अगली कैबिनेट बैठक में नए तहसीलदारों, कानूनगो व पटवारियों की भर्ती का एजेंडा लेकर आएंगे। छुट्टी खत्म होने के बाद वे कहाँ काम करेंगे, कहाँ जॉइन करेंगे, यह जनता तय करेगी। किसी व्यक्ति के बिना किसी का सरकार का काम नहीं रुकता। ये लोग खुद को सर्वशक्तिमान समझने लगे हैं और छोटी-छोटी बातों पर सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।