
जालंधर, ENS: कोर्ट में फर्जी जमानत देने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों ने मिलकर जालंधर कोर्ट में फर्जी जमानत देने की कोशिश की थी। जब इस बारे में कोर्ट दस्तावेज चेक किए गए तो आरोपियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने जज के रीडर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है। यह मामला थाना नवी बारादरी की पुलिस ने किया है, जिसमें 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। मिली जानकारी के अनुसार केस में पुलिस ने 2 भाइयों और उनकी मां का नाम शामिल किया है।
बता दें कि इससे पहले भी तीनों के खिलाफ जालंधर में फर्जी जमानत देने के कई मामले दर्ज हैं। पहले केस में चंदन हांडा पुत्र श्याम लाल हांडा और मां वीना हांडा, दूसरे केस में दीपक हांडा पुत्र श्याम लाल हांडा और मां हीना हांडा, तीसरी एफआईआर में वीना हांडा और चंदन हांडा, चौथी एफआईआर में चंदन और मां वीना और आखिरी यानी पांचवीं एफआईआर में दीपक और मां वीना हांडा का नाम शामिल किया गया है। सभी आरोपी इंडस्ट्री एरिया, फोकल पॉइंट, जालंधर के रहने वाले हैं।
पांचों केसों में पुलिस ने बीएनएस की धारा 319, 318(4), 336, 336(2), 338, 340 और 61(2) जोड़ी गई हैं। 5 एफआईआर में जालंधर कोर्ट में तैनात जज की रीडर द्वारा कहा गया है कि आरोपियों ने उनकी अदालत में अलग-अलग केसों में फर्जी दस्तावेज सहित अन्य कई फर्जी प्रूफ लगाकर जमानत दिलवाने की कोशिश की है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज पेशकर आरोपियों की जमानत भरी। ऐसा करने के चलते आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना बारादरी को जब जानकारी मिली तो तुरंत केस दर्ज किया गया।