
टेकः वीवो 5 मार्च यानी बुधवार को भारतीय बाजार में T4X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल 6500mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग T4X 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। उम्मीद है यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का तीन कॉम्बिनेशन मिल सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 12,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दी है। और कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए है।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
Display: अपकमिंग वीवो T4x स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1500 नीट्स हो सकती है।
Camera: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का कैमरा और सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है।
Battery and Charging: वीवो ने कंफर्म किया है कि T4x स्मार्टफोन्स में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी और पावरफुल बैटरी है।
Processor: वीवो अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे रही है।
RAM and Storage: वीवो T4x स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।
Connectivity: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।