
मुबंईः बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। इसमें हत्या की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी का नाम सामने आया। वहीं अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है। थोड़े समय में सीएम फडणवीस विधानसभा में इसकी बात की घोषणा करेंगे।
बता दें कि इस हत्या के आरोप में अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब महाराष्ट्र सरकार संतोष देशमुख हत्या मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। माना जा रहा है कि आज मंगलवार को धनंजय मुंडे मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सभी आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में वह आज इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। विपक्ष ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि आज अगर धनंजय मुंडे ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे सदन चलने नहीं देंगे।
संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था। खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। अब संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें सामने आने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। जानकारी के मुताबिक, देर रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में संतोष देशमुख हत्या के मुद्दे पर चर्चा हुई है।