
बठिंडाः मलोट रोड के पास एक चौकीदार पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। थर्मल थाना के एसएचओ रविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मलोट रोड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके सिर पर चोटों के निशान थे।
जांच में सामने आया है कि किसी ने सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार उम्र लगभग 60 के करीब बताई जा रही है। वह चौकीदारी का काम करता था। मूल रूप से व्यक्ति यूपी का रहने वाला है फिलहाल इस समय वह बठिंडा के गुरु नानकपुरा में रह रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।