
जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा
गुनाः राजस्थान के गुना दिनदहाड़े दुल्हन का अपहरण होने की घटना सामने आई। इस दौरान दूल्हे से मारपीट भी की। दूल्हा, दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था। इसी दौरान रूठियाई के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर कुछ लोगों ने दुल्हन को अगवा कर लिया। मामले में पुलिस ने 5 किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विक्रम नायक की शादी अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी।
इस दौरान जब राजस्थान से बारात आई और शादी की रस्में हुईं तो अगले दिन सुबह विक्रम अपनी दुल्हन को विदा कराकर अशोकनगर से राजस्थान के लिए कार से निकला गया था। अपहरणकर्ताओं ने अशोकनगर से ही कार कार पीछा करना शुरू कर दिया था। नेशनल हाईवे-46 पर गुना जिले के रूठियाई रूठियाई चौकी के आगे अपहरणकर्ताओं ने कार के सामने अपनी कार लगा दी। हमारी कार के पीछे एक बाइक खड़ी कर दी, ताकी हम भाग न पाएं। स्कॉर्पियो से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमारी गाड़ी के टायर भी पंक्चर कर दिए।
इस मामले में दुल्हन को किडनैप करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी आकाश अपने एक साथी के साथ फरार है। इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इसके पहले भी लड़की का दो बार अपहरण हो चुका है। दो साल में तीसरी बार लड़की अगवा हुई है। इधर, दुल्हन ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि ये लोग जबरन उसे लेकर गए थे। उसकी इसमें कोई सहमति नहीं थी। लड़की ने किसी को भी पहले से जानने से इनकार किया है।
जबकि दूल्हे विक्रम का कहना था कि दुल्हन ने वारदात के दौरान कहा था- आकाश इसे मत मारो। आरोपी दुल्हन का अपहरण करने इंदौर से आए थे। गाड़ी भी इंदौर पासिंग ही थी, जो किराए से ली गई थी। इस गाड़ी में GPS लगा होने के कारण ही आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ गए। हालांकि, अभी मुख्य आरोपी आकाश समेत एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के दौरान दुल्हन आकाश जाटव का नाम भी ले रही थी। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए पांचों आरोपी आकाश के कहने पर ही उसके साथ आए थे। अपहरण क्यों किया गया, इसकी साफ वजह अब तक सामने नहीं आई है।