
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में हाल ही में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। यह घटना सरवारा नगर के काली की ढाल इलाके में स्थित एक बाइक शोरूम से जुड़ी है, जहां अचानक भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान शोरूम में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह द्वारा शिकायत दी गई, जिसमें लूटपाट करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत मिली थी।
इस मामले में 3 व्यक्तियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी के साथ मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 3 नामजद फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के सिख समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर रोष जताते और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाली ऋषिकेश में सोमवार की दोपहर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंचे और मारपीट की घटना पर रोष व्यक्त किया। इस मामले में शोरूम मालिक स. रणजीत सिंह उनके पुत्र और कर्मचारी के साथ मारपीट व अन्य और अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सिख समाज ने इस मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने और अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम की धारा को मुकदमे से हटाने की मांग की। इनमें शामिल धर्मवीर, राजा, और राजू निवासी सर्वहारा नगर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम काम कर रही है।