
जालंधरः नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने एक्टिवा पर जा रहे 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर जख्मी हो गए। जिन्हें सड़क सुरक्षा फोर्स ने निजी अस्पताल दाखिल करवाया। हादसा रविवार रात 12 बजे के करीब हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोनों युवक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े हुए थे और काफी खून बह रहा था।
सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया भोगपुर के पास पडियाल गांव के नजदीक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी।
घायल युवकों की पहचान राहुल निवासी पठानकोट और कला निवासी भोगपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक भोगपुर के निजी हॉस्पिटल में ड्यूटी करते हैं। पहले तो इन युवाओं की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद उनके दस्तावेजों से पारिवारिक सदस्यों को बुलाया गया। घटना की जानकारी थाना भोगपुर के मुंशी हेड कांस्टेबल सुखपाल सिंह को दे दी गई थी। सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों ने कहा कि इस रोड पर हादसे होने का मुख्य कारण हाईवे पर स्ट्रीट लाइट न होना है और दूसरा जो अवैध कट ज्यादा बने हुए हैं, उस वजह से हाईवे पर हादसे ज्यादा होते हैं।