
जालंधर, ENS: मंड चौकी के अंतर्गत आती संगल सोहल कालोनी देर रात चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गया। चोरी के बाद आरोपी भागता हुआ गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसकी शिकायत बाइक मालिक ने मंड चौकी की पुलिस को दे कार्रवाई की गुहार लगाई। संगल सोहल कालोनी के रहने वाले मोहित कुमार ने बताया कि उसने रोजाना की तरह देरत रात को घर के बार बाइक को लगाया था।
वह कुछ समय के बाद घर से बाहर निकला तो उसकी बाइक नहीं थी। उसे लगा शायद कोई पारिवारिक सदस्य ले गया होगा लेकिन काफी समय तक बाइक नही मिली तो उसे पता चला कि उसकी बाइक को चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी सूचना उसने मंड चौकी की पुलिस को दे बाइक वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं इलाका निवासियों ने कहा कि उनकी कालोनी में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोर लुटेरों के मन में डर रहे और वारदातों पर नकेल कसी जाए।