
जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 125 ग्राम हेरोइन और 23 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी की पहचान मनजिंदर सिंह उर्फ पीता, पुत्र सतपाल सिंह, जंडियाला गुरु, अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी इस समय मोहल्ला संतपुट, कपूरथला में रहता है।
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को बस्ती बावा खेल में बाबा बुड्ढा जी नगर पुल के पास गश्त के दौरान उनकी टीम ने काले रंग का पलेटिना बाइक नंबर PB09-AM-4351 चालक को रूकने का इशारा किया। रोककर जब व्यक्ति की तालाशी ली गई तो उसके कब्जे से 125 ग्राम हेरोइन और 23 हजार की नगदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एफआईआर नं. 42 पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के अंतर्गत दर्ज की गई। जांच के दौरान आरोपी की बाइक भी जब्त की गई।