
अमृतसरः सरहद पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को गोली मारकर ढेर कर दिया। दरअसल, बीओपी वधाई चीमा पर बीएसएफ के जवानों की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी भारतीय सरहद में दाखिल हो रहा था।
इस दौरान बीएसएफ के जवानों उसे दो बार चेतावनी दी, लेकिन मानने पर बीएसएफ के जवानों ने गोली मारकर घुसपैठिये को ढेर कर दिया। वहीं पुलिस थाना रमदास की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पाकिस्तानी घुसपैठिए की डेड बॉडी को अजनाला के सिविल अस्पताल में रखा गया है।