
बठिंडाः रामपुरफूल से विधायक व पंजाबी गायक बलकार सिंह सिद्धू की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। दस्तार के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर सिद्धू की एक ऑडियो वायरल हो रही है। हालांकि इस वायरल ऑडियो को लेकर 2 दिन पहले एसजीपीसी के सदस्य ने भी सवाल खड़े किए थे और सिद्धू को माफी मांगने के लिए कहा था। वहीं अब महिला अकाली दल विंग की ओर से महिलाओं को अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर विधायक बलकार सिंह सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन से शिकायत दर्ज करवाई गई है।
दरअसल, प्रेस वार्ता के जरिए हरगोबिंद कौर ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने रामपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक बलकार सिद्धू को विधानसभा से निष्कासित करने की अपील की है। क्योंकि लाखों महिलाओं द्वारा चुने गए प्रतिनिधि से ऐसी भाषा उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर पंजाब भर में विधायक बलकार सिद्धू के पुतले फूंके जाएंगे।