
जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा बीते दिन देहात के एसएसपी हरकमल सिंह खख का तबादला किया गया। जिसके बाद गुरमीत सिंह को एसएसपी के पद पर तैनात किया गया। वहीं आज पद संभालते ही एसएसपी गुरमीत सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि नशे और क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत देहात में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को पुलिस का सहयोग देने की अपील की।
एसएसपी ने कहाकि वह सोसायटी को ड्रग फ्री बनाएंगे और एंटी गैंगस्टर के खिलाफ कैंपेन को जारी रखा जाएगा। गुरमीत सिंह ने कहा कि वह पहले भी जालंधर में डीसीपी के पद पर सेवाएं दे चुके है। उसी तरह अब वह देहात में एसएसपी के पद पर रहकर कमेटी बनाकर सोसायटी को ड्रग फ्री बनाएंगे। इस दौरान मीडिया को इस मिशन में सहयोग देने की अपील की। उन्होंनें कहा कि हलके में वह लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन बनाकर रखेंगे।