
अमृतसरः देहात पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत से भाग रहे 1 किलो आइस ड्रग के तस्कर का एनकाउंट किया। दरअसल, पुलिस ने तस्कर को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन जब तस्कर नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चला दी, इस घटना में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया, जिसे अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि देहाती पुलिस ने कल 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो आइस, 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया था। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस संबंध में आज जब पुलिस ने जगतार सिंह की निशानदेही पर जा रही थी तो जगतार सिंह ने पुलिस को धक्का दे दिया और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन फिर भी तस्कर नहीं रुका।
जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो नशा तस्कर के पैर में लगी। तस्कर को अमृतसर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि इस युवक से बरामद नशीला पदार्थ पाकिस्तान से आया था। एसएसपी ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ तस्करोंने कहां लेकर जाना था।