
पचंकूलाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद, केंद्रीय मंत्री, हरियाणा सरकार के मंत्री एवं विधायकों के साथ आज रेड बिशप में बजट पर चर्चा करने जा रहे है। वहीं इस दौरे के दौरान सीएम की सिक्योरिटी में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, सेक्टर 1 रेड बिशप में मुख्यमंत्री की गाड़ियों के काफिले के पास अज्ञात बाइक सवार पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा हैकि बाइक सवार मुख्यमंत्री की गाड़ी से कुछ दूरी पर पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर पहुंचा गया।
CM के काफिले में चूक, गाड़ियों के पास पहुंचे बाइक सवार ने पुलिस से की गाली-गालौच, देखें वीडियोhttps://t.co/ghWCWrR8pV#INDvsAUS #भीमटो_का_भिंडरावाला #CryptoPump pic.twitter.com/LYghf4jk0U
— Encounter India (@Encounter_India) March 3, 2025
इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को हाथ तोड़ने की धमकी। जिसके बाद पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो बाइक छोड़कर पैदल ही युवक निकलने लगा। मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों के पास चारों तरफ पुलिस की तैनाती के बावजूद भी बाइक लेकर युवक के पहुंचने को लेकर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए।
बता दें कि आज दोपहर 2 बजे विधायकों एवं हरियाणा के मंत्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की जानी है। इस अवसर पर हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस प्रोग्राम से पहले अंबाला मंडल के आयुक्त जिनके पास योजना विभाग का भी प्रभार है, उन्होंने कन्वेंशन हॉल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जीएम टूरिज्म आशुतोष राजन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।