
अमृतसरः उतराखंड के ऋषिकेश में एख सिख व्यापारी के साथ की मारपीट को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने घटना की निंदा करते सख्त नोटिस लिया। इस दौरान दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिरमोणि कमेटी के चीफ सैक्रेटरी कुलवंत सिंह मन्नन और शिरोमणि कमेटी मेंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने घटना को लेकर उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि बीती दिनी एक व्यापारी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ सिख व्यापारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। इसके बाद उसके शोरूम पर भी पत्थर बाजी करते हुए तोड़फोड़ की। भीड़ की तरफ से सिख व्यापारी की दस्तार उतार उसके केसों की बेअदबी की। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने पुलिस को इस केस में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धारा जोड़ने की मांग की है। उन्होंने सीएम और पुलिस प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।