
जालंधरः पंजाब के विभिन्न जिलों से निकलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया गया है। फिरोजपुर मंडल द्वारा जारी की सूची में इसकी जानकारी साझा की गई है। दरअसल फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर पठानकोट सैक्शन पर बटाला रेलवे स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 मार्च से 13 मार्च तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान दोनों तरफ से चलते वाली अमृतसर पठानकोट पैसेंजर (54611 और 54614), अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस (14633), पठानकोट अमृतसर पैसेंजर (54616), पठानकोट वेरका (74674), वेरका पठानकोट (74673), अमृतसर कादियां (74691) और कादियां अमृतसर (74692) रद्द रहेंगी।
इसके अलावा (74671) अमृतसर-पठानकोट 7 और 9 मार्च को 50 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। टाटानगर जम्मू तवी (18101) और संबलपुर-जम्मू तवी (18309) एक्सप्रेस 5 से 30 मार्च तक अमृतसर स्टेशन पर ही समाप्त होगी, जबकि जम्मू टाटानगर (18102) और जम्मू तवी सेबलपुर (18310) एक्सप्रेस 8 से 13 मार्च तक अमृतसर से ही प्रारंभ होगी।