
लुधियानाः ताजपुर रोड पर साइकिल पर जा रहा व्यक्ति अचानक बेसुध होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद वह साइकिल पर जाते हुए अचानक नीचे गिर गया और मौत हो गई।
जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन मिला है। जहां से कुछ नंबर निकाल मृतक की पहचान की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।