
मोहालीः शरारती अनंसरों द्वारा अकसर वाहनों के शीशे तोड़ने की घटना सामने आती रहती है, लेकिन इस बार बलटाना क्षेत्र में वाहनों के शीशे तोड़ने के दौरान शरारती अनसंर द्वारा अलग टॉस्क पूरा करके घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जहां घटना को अंजाम देने से पहले अक्कड़-बक्कड़-बंबे-बो अस्सी नब्बे पूरे सौ बोला गया और उसके बाद वाहनों के शीशे तोड़े गए। शरारती अनसंर ने घर के बाहर खड़ी 3 कारों के शीशे तोड़े और एक बाइक को गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए सैनी विहार फेस 3 बलटाना के रहने वाले पीड़ित राजीव कुमार सैंडल ने बताया कि देर रात एक ब्रेजा सहित 2 कारों के नौजवान द्वारा शीशे तोड़ दिए गए और उसके बाद एक बाइक को गिराकर नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि उनके घर के नजदीक एक पानी की टंकी के पास पार्क है। जहां अक्सर ही नशेड़ी किस्म के लोग बैठे रहते हैं। देर रात करीब 2:30 बजे शरारती लोगों ने अक्कड़-बक्कड़-बंबे-बो अस्सी नब्बे पूरे सौ बोला और उसके बाद एक व्यक्ति ने आकर कारों पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए।
हालांकि शीशे तोड़ने की कार्रवाई एक नौजवान द्वारा ही की गई थी, जबकि उसके साथ कुछ अन्य लड़के भी कुछ दूरी पर मौजूद थे। शीशे तोड़ने के बाद वह एक्टिवा पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नौजवान द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे है। राजीव कुमार सैंडल ने बताया कि इस सारी घटना की शिकायत तथा सीसीटीवी फुटेज पुलिस चौकी बलटाना में दे दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।