
जालंधर, ENS: गांव ताजपुर में स्थित ग्लोरी एंड विजडम चर्च के पास्टर बलजिंदर सिंह के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला ने उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई कपूरथला निवासी अंशु भगत के बयान पर की गई है। उसने आरोप लगाया था कि पास्टर बलजिंदर सिंह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। उसकी शादी के बाद भी उसे परेशान करता था। उसके सहयोगियों ने धमकी दी कि अगर पास्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।
अंशु ने बताया कि 2017 सेे अपने माता-पिता के साथ चर्च में जाना शुरू किया था। वह 2020 में चर्च की वरशिप टीम में शामिल हो गई थी। जो बच्चे वरशिप टीम में होते थे वो पादरी की नजर में जल्दी आ जाते है। तब मैं 17 साल की थी। पास्टर बलजिंदर सिंह उसे जानना लगा था। इस बीच उसका मोबाइल नंबर ले लिया। फोन पर उल्टी-सीधी बातें करना लगा और मैसेज भेजने लगा। उसने डर के मारे परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। इस बीच 2022 में रविवार के दिन चर्च में कैबिन में मुझे अकेला बैठाना शुरू कर दिया। जहां आकर जबरदस्ती गले लगा लेता था और गलत तरीके से छूता था।
उसे शादी के लिए भी कहता था, जबकि खुद शादीशुदा था। तब मैं कालेज जाती थी। वह मेरा पीछा करता और कहता था कि अगर मुझसे शादी नहीं की या मेरे बारे अपने माता-पिता को बताया तो तुझे, तेरे माता-पिता और भाई को मरवा दूंगी। इस कारण मैं डिप्रेशन में चली गई और परिवार वालों ने मेरा इलाज करवाया। आंशु ने बताया कि 18 मार्च 2023 को परिवार वालों ने उसकी सगाई पास्टर राजा सिंह से हो गई। तब बलजिंदर सिंह ने धमकी दी कि शादी की तो तुझे मरवा दूंगा, लेकिन उसने शादी कर ली। फिर मेरे माता-पिता और भाई को मारने की धमकी देता रहा। इन सब बातों से परेशान होकर पुलिस को शिकायत देने का फैसला किया।