
बालीवुडः आलिया भट्ट की बेटी राहा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है। उनकी कोई तस्वीर सामने आती है, वह इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। अब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी राहा की उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है, जिनमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा था।
आलिया ने ऐसा क्यों किया है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी सामने नहीं है। दूसरी तरफ से सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके फैसले को ठीक बताया है। उनका कहना है कि एक पेरेंट्स के तौर पर सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाना चाहिए। कुछ का यह भी कहना है कि शायद सैफ अली खान पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। हाल ही में करीना कपूर के छोटे बेटे जेह के जन्मदिन पर पोती राहा के साथ नीतू कपूर पहुंची थी। तब भी पैपराजी से राहा की तस्वीरें न क्लिक करने की अपील की थी।